website/content/hi/docs/reference/glossary/pod-disruption.md

23 lines
1.4 KiB
Markdown

---
title: पॉड विघटन (Pod Disruption)
id: pod-disruption
date: 2021-05-12
full_link: /docs/concepts/workloads/pods/disruptions/
short_description: >
पॉड विघटन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा नोड्स पर पॉड्स को स्वेच्छा से या अनैच्छिक रूप से समाप्त कर दिया जाता है।
aka:
related:
- pod
- container
tags:
- operation
---
[पॉड विघटन](/docs/concepts/workloads/pods/disruptions/) वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा नोड्स पर पॉड्स को स्वेच्छा से या अनैच्छिक रूप से समाप्त कर दिया जाता है।
<!--more-->
स्वैच्छिक विघटन एप्लीकेशन मालिक या फिर क्लस्टर प्रशासक अभिप्रायपूर्वक चालू करते है।
अनैच्छिक विघटन अनजाने में होते है और वो अपरिहार्य वजह से उत्पन्न हो सकते हैं जैसे कि नोड्स के पास संसाधन ख़तम हो जाना या आकस्मिक विलोपन।