website/content/hi/docs/reference/glossary/pod-disruption.md

1.4 KiB

title id date full_link short_description aka related tags
पॉड विघटन (Pod Disruption) pod-disruption 2021-05-12 /docs/concepts/workloads/pods/disruptions/ पॉड विघटन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा नोड्स पर पॉड्स को स्वेच्छा से या अनैच्छिक रूप से समाप्त कर दिया जाता है।
pod
container
operation

पॉड विघटन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा नोड्स पर पॉड्स को स्वेच्छा से या अनैच्छिक रूप से समाप्त कर दिया जाता है।

स्वैच्छिक विघटन एप्लीकेशन मालिक या फिर क्लस्टर प्रशासक अभिप्रायपूर्वक चालू करते है। अनैच्छिक विघटन अनजाने में होते है और वो अपरिहार्य वजह से उत्पन्न हो सकते हैं जैसे कि नोड्स के पास संसाधन ख़तम हो जाना या आकस्मिक विलोपन।