website/content/hi/docs/reference/glossary/docker.md

1.6 KiB

title id date full_link short_description aka tags
डोकर (Docker) docker 2018-04-12 https://docs.docker.com/engine/ डोकर एक सॉफ्टवेयर टैकनोलजी है जो ऑपरेटिंग-सिस्टम-स्तरीय वर्चुअलाइजेशन प्रदान करता है जिसे कंटेनर भी कहा जाता है।
fundamental

डोकर (विशेष रूप से, डोकर इंजन) एक सॉफ्टवेयर टैकनोलजी है जो ऑपरेटिंग-सिस्टम-स्तरीय वर्चुअलाइजेशन प्रदान करता है जिसे {{< glossary_tooltip text="कंटेनर" term_id="container" >}} भी कहा जाता है।

डोकर लिनक्स कर्नेल के संसाधन अलगाव सुविधाओं का उपयोग करता है जैसे कि cgroups और कर्नेल नेमस्पेस, और एक संघ-सक्षम फ़ाइल सिस्टम जैसे कि OverlayFS और अन्य स्वतंत्र कंटेनरों को एक लिनक्स इंस्टेंस के भीतर चलाने की अनुमति देते हैं, वर्चुअल मशीन (भीएम) को शुरू करने और बनाए रखने के ऊपरी हिस्से से बचते हैं।