website/content/hi/docs/reference/glossary/app-container.md

1.6 KiB

title id date full_link short_description aka tags
ऐप कंटेनर (App Container) app-container 2019-02-12 एक कंटेनर एक कार्यभार का हिस्सा चलाने के लिए प्रयोग किया जाता है। इनिट कंटेनर के साथ तुलना करें।
workload

एप्लिकेशन कंटेनर (या ऐप कंटेनर) एक {{<glossary_tooltip text="पॉड" term_id="pod" >}} में {{< glossary_tooltip text="कंटेनर" term_id="container" >}} होता हैं, जो किसी भी {{< glossary_tooltip text="इनिट कंटेनर" term_id="init-container" >}} के पूरा हो जाने के बाद शुरू होते हैं।

एक इनिट कंटेनर आपको इनिशियलाइज़ेशन विवरण को अलग करने देता है जो समग्र {{< glossary_tooltip text="कार्यभार" term_id="workload" >}} के लिए महत्वपूर्ण हैं, और एप्लिकेशन कंटेनर शुरू हो जाने के बाद इसे चालू रखने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी पॉड में कोई इनिट कंटेनर कॉन्फ़िगर नहीं है, तो उस पॉड के सभी कंटेनर ऐप कंटेनर हैं।