website/content/hi/docs/reference/glossary/helm-chart.md

19 lines
1.6 KiB
Markdown

---
title: हेल्म चार्ट (Helm Chart)
id: helm-chart
date: 2018-04-12
full_link: https://helm.sh/docs/topics/charts/
short_description: >
हेल्म चार्ट(Helm Chart) पूर्व-कॉन्फ़िगर(pre-configured) किए गए कुबेरनेट्स संसाधनों का एक पैकेज है जिसे हेल्म टूल के माध्यम से प्रबंधित किया जा सकता है।
aka:
tags:
- tool
---
हेल्म चार्ट(Helm Chart) पूर्व-कॉन्फ़िगर (pre-configured) किए गए कुबेरनेट्स संसाधनों का एक पैकेज है जिसे हेल्म टूल के माध्यम से प्रबंधित किया जा सकता है।
<!--more-->
चार्ट्स कुबेरनेट्स एप्लिकेशन बनाने और साझा करने के लिए एक पुनरुत्पादनीय तरीका प्रदान करते हैं।
एक एकल चार्ट का उपयोग कुछ सरल, जैसे कि मेमकैच्ड पॉड (Memcached Pod), या फिर कुछ जटिल, जैसे HTTP सर्वर, डेटाबेस, कैश (cache) आदि के साथ एक फुल वेब ऐप स्टैक को डिप्लॉय करने के लिए किया जा सकता है।