website/content/hi/docs/reference/glossary/disruption.md

1.6 KiB

title id date full_link short_description aka tags
विघटन (Disruption) disruption 2019-09-10 /docs/concepts/workloads/pods/disruptions/ ऐसी घटना जिसके कारण पॉड(पॉड्स) सेवा से बाहर हो जाते हैं।
fundamental

विघटन वे घटनाएं हैं जिनसे एक या अधिक {{< glossary_tooltip term_id="pod" text="पॉड्स" >}} सेवा से बाहर हो जाते हैं। विघटन का असर उन संसाधनों पर भी पड़ता है जो प्रभावित पॉड्स पर निर्भर करते हैं, जैसे कि {{< glossary_tooltip term_id="deployment" >}}

अगर आप क्लस्टर ऑपरेटर के रूप में, किसी एप्लिकेशन से संबंधित पॉड को नष्ट करते हैं, तो कुबेरनेट्स इसे स्वैच्छिक विघटन कहता है। अगर कोई पॉड नोड फेलियर या व्यापक क्षेत्र में आउटेज के कारण ऑफलाइन हो जाता है, तो कुबेरनेट्स इसे अस्वैच्छिक विघटन कहता है।

अधिक जानकारी के लिए विघटन देखें।