website/content/hi/docs/reference/glossary/replica-set.md

1.2 KiB

title id date full_link short_description aka tags
रेप्लिकासेट (ReplicaSet) replica-set 2018-04-12 /docs/concepts/workloads/controllers/replicaset/ रेप्लिकासेट यह सुनिश्चित करता है कि किसी एक अवसर पर निर्दिष्ट संख्या में पॉड प्रतिकृतियां चल रही हैं।
fundamental
core-object
workload

एक रेप्लिकासेट (का उद्देश्य) किसी भी समय चल रहे रेप्लिका पॉड्स का एक समूह बनाए रखना है।

वर्कलोड ऑब्जेक्ट्स, जैसे {{< glossary_tooltip text="डिप्लॉयमेंट" term_id="deployment" >}}, रेप्लिकासेट्स के विनिर्देश के आधार पर आपके क्लस्टर पर कॉन्फ़िगर की गई संख्या में {{< glossary_tooltip term_id="pod" text="पॉड्स" >}} चल रहे है ये सुनिश्चित करते हैं।