diff --git a/content/hi/docs/reference/glossary/container.md b/content/hi/docs/reference/glossary/container.md new file mode 100644 index 0000000000..41cb6f4fa3 --- /dev/null +++ b/content/hi/docs/reference/glossary/container.md @@ -0,0 +1,18 @@ +--- +title: कंटेनर (Container) +id: container +date: 2018-04-12 +full_link: /docs/concepts/containers/ +short_description: > + एक हल्की और पोर्टेबल निष्पादन योग्य इमेज जिसमें सॉफ़्टवेयर और उसकी सभी निर्भरताएँ होती हैं। + +aka: +tags: +- fundamental +- workload +--- +एक हल्की और पोर्टेबल निष्पादन योग्य इमेज जिसमें सॉफ़्टवेयर और उसकी सभी निर्भरताएँ होती हैं। + + +विभिन्न क्लाउड या OS वातावरणों में डिप्लॉयमेंट को आसान बनाने और आसान स्केलिंग के लिए कंटेनर अंतर्निहित होस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर से ऍप्लिकेशन्स को अलग करते हैं। +कंटेनर के अंदर चलने वाले एप्लिकेशन को कन्टेनराइज़्ड एप्लिकेशन कहा जाता है। इन ऍप्लिकेशन्स और उनकी निर्भरताओं को एक कंटेनर इमेज में बंडल करने की प्रक्रिया को कन्टेनराइज़ेशन कहा जाता है।